आपको इस पोस्ट में सावन के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं संदेश सावन की शुभकामनाएं सोमवारी की शुभकामनाएं शायरी सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं पढ़ने के लिए मिल जाएंगे जिसमें भक्त सावन में अपने चाहने वाले को सोमवारी की शुभकामनाएं शायरी भेज सकते हैं.

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
शिव जी की शरण में है जो भी जाता, सुख और खुशियां अपनी झोली में है पाता. सावन के सोमवार की शुभकामनाएं
हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है करम तो मैं करता जाऊंगा क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है| ॐ नमः शिवाय
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Sawan somwar
जो अभी तक कुवांरे हैं उनको विशेष सलाह प्रेमपत्र छोड़कर बेलपत्र पर ध्यान दे सावन सोमवार आ रहे हैं अगर शिवजी ने चाहा तो इस बार विवाह अवश्य हो जायेगा … जय भोले शंकर
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है…! पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएँ
ॐ नमः शिवायः शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये। भगवान् भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दें। हर हर महादेव।।
ॐ नमः शिवाय कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय| तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय.. जय श्री महाकाल
क्रोध, लोभ और मोह से मिल जाएगी मुक्ति, बोलो हर-हर महादेव, बोलो जय-जय बाबा बर्फानी. सावन के आखिरी सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है.. सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
शाम-सवेरे जपें आपका ही नाम, रास आता है मुझे बस यही काम. ॐ नमः शिवाय. सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के पहले सोमवार की बधाई
हेसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महादेव को जल चढ़ाकर तो देखो,
सारे गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुका कर तो देखो।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिंदगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय।
सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
महाकाल के भक्तों सावन का संदेश
अपनी ही मौज में रहना
ना करना किसी से द्वेष
शिव के भक्त प्रेम आँसु पिया करते हैं
महाकाल के चरणो में जिया करते हैं
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू
शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
महाकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो
ये तो अपनी ही मौज में रहते हे
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव भक्त है तो व्यर्थ की चिंता मत कर तू
नाम लिए जा बम बम भोले का
बस करता था अपना कर्म तू
शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार।
सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
बम बम भोले नाथ जापके कमती नहीं खजाने में
तीन लोक बसाए दुनिया में और आप बसे विराने में
श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
सावन की शुभकामनाएं
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम-बम भोले की जय-जयकार उठे.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं।
– शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ॐ नम: शिवाय!
सावन सोमवार की शुभकामनाएं