दोस्तों आप भी किसी लड़के के प्यार में है तो तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए समय-समय पर गर्लफ्रेंड के लिए शायरी जरूर सर्च करें और उनमें से gf ke liye shayari चुनकर अपनी गर्लफ्रेंड को सेंड करें और अपनी फीलिंग को दिखाएं सच्चा प्यार हर किसी के जिंदगी में नहीं मिलता अगर आपको प्यार मिला है, तो आप बहुत ही खुशनसीब है.और प्यार जिनको हो जाता है उनको दुनिया में सबसे अनमोल चीज मिल जाती है. उनके लिए एहसास काफी अमृत अमृत जैसा लगने लगता है. हमने इस पोस्ट में gf ke liye shayari in hindi, gf ke liye shayari 2 line साझा किया है. अपना मन पसंदीदा प्यारा सा शायरी यहां से चुन सकते हैं.
Romantic gf ke liye shayari hindi
अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,
जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।
क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं,
जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं.
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं,
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं,
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की,
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं।
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ.
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं, सलामत
रहे तेरे होंठो पर हंसी,क्युकी ये हंसी ही
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं.
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
कोई छुपाता है तो कोई बताता है
कोई रुलाता है तो कोई हसाता है
प्यार तो हर इंसान को है किसी ना किसी से,
बस कोई छोड़ जाता है तो कोई जिंदगी भर निभाता है.
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी
रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
मोहब्बत सूरत से नही होती मोहब्बत तो
दिल से होती है सूरत उनकी खुद ब खुद
अच्छी लगने लगती जिनकी कद्र दिल में होती है.
मुझे प्यार करना नहीं आता पर जितना भी किया है
सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही किया है जान।
कई बार सोचा कि इज़हार करदू अपनी
मोहब्बत का, पर डर लगता है कि कहीं
हक भी ना छिन जाए उसे देखने का।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से.
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है।
पहली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर
मत होना !!
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई दो दिलों
की धड़कन में एक बात नज़र आई दिल तो
उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई.
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तूझे
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी
दुनिया है !!
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !
लबों को अपने खामोश रख कर,
ये जो तुम शरारत कर जाते हो,
दिल मेरा घायल हो जाता है,
जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो !
मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,
आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान,
हम तो हैं बस तुम्हारे हैं !
तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है,
अब मैं क्या करू मेरी जान,
मेरी महबूबा ही इतनी Hot है !
जितना प्यार है आपसे उससे और,
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि,
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है ।
हम पीना चाहते हैं उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में !
आपकी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई भी सदियों सी लगती है,
ना जाने कैसा असर हो गया इस मोहब्बत का,
अब हर पल मुझे आपकी जरूरत सी लगती है।
इस दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदो को पार कर जाएंगे,
वादा है दिल बनकर तुम मेरे सीने में धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आपके दिल में उतर जाएंगे।
जब भी आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ में गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए ये वक़्त भी ठहर जाएगा,
जब मेरी कोई बात आपको याद आएगी।
खुदा से बस यही इबादत करता रहूं,
दिल बनके तेरे सीने में ही धड़कता रहूं,
और हर बार मुझे तेरा ही प्यार नसीब हो,
और हर जनम मैं तुझ पे ही मरता रहूं।
आज दिल की बात बताने की इजाज़त दे दो,
आज ये शाम मुझे सजाने की इजाज़त दे दो,
दुनिया की सारी खुशियां आपके नाम करदूँ,
बस अपनी ज़िंदगी में आने की इजाज़त दे दो।
Top hindi gf ke liye shayari 2 line
मैं खुद नहीं जानता वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से भी प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है।
मेरी दीवानगी की अब कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
तेरी धड़कनों में बसी है मेरी जान,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर हम तेरे दिल में उतर जायेंगे,
एक बार महसूस तो कीजिए हमारे प्यार को,
हम दूर रहकर भी आपके पास नजर आएंगे।
मेरी तन्हाई के सफ़र को आसान करो तुम
मेरे ख्वाबो में आ कर मुझे जरा परेशान करो तुम
हाथ थामा है तो ए हमसफर,बीच राह में छोड़ ना जाना..! तुझसे चलती है ये मेरी साँसे , इन साँसो को यु तोड़ ना जाना ..!!
लोग कहते है,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता!
पर सच तो यह है की,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार की नहीं करता!काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
Dear Love, यह इश्क़ है या कुछ और यह तो पता नहीं, पर जो भी है, वह किसी और से नहीं…
कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो, कभी-कभी इतना याद आते हो, आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है, चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे, पर सुकून उन्ही के पास मिलता है…
चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम.. रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम ..!!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई….
हजारों फूल देखे है गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो!
तुम से ही लड़ता हूँ और तुम
पर ही मरता हूँ, तुम ही ज़िन्दगी
हो हमारी क्यूंकि तुम्ही से
सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ!
“दुनिया का सबसे कीमती
तोहफ़ा ‘हमसफ़र’ हैं
जो कीमत से नहीं किस्मत से
मिलता है जैसे आप हमे मिले।”
तुमसे प्यार कब हुआ
कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला,
पर हमेशा तुमसे ही
रहेगा ये वादा है मेरा!
चाँद से प्यारी चांदनी चाँदनी से
प्यारी रात रात से प्यारी जिंदगी
जिंदगी से प्यारी आप हो.!
ना जाने क्यों
तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है
मिट्टी की बनी हूँ महक उठूगी
बस तू इक बार
बेइन्तहा ‘बरस’ के तो देख
प्यारी सी तेरी Smile
मीठी सी तेरी Voice
जल जाती है दुनिया
देख के मेरी Choice
ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो
बाज़ार के रंगों से रंगने की
मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
कोई पागल भी
इतना♥️ पागल नहीं होगा
जितना मैं पागल हु तेरे लिए
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं
एक ख्वाइश है
तेरे साथ जीने की
इतनी मनमानियां अच्छी नहीं
तुम सिर्फ अपने ही नहीं
मेरे भी हो
बड़ा ही खामूश सा अंदाज़ है तुम्हारा
समझ नही आता फ़िदा हो जाऊ
या फना हो जाऊ
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था
उतना ही आज हो..!!
सीने से लगाकर तुमको यह कहना है,
मैं बस तुम्हारा हूं,
और अब तेरे होकर रहना है!!
और कितना प्यार करूं मैं तुम्हे,
अब दिल में रख कर भी
दिल नहीं भरता।
उन्होंने पूछा क्या करते हो आज कल
मैंने मुस्कुरा कर जवाब दिया
तुम्हारा इंतज़ार
तुम्हारी जुदाई हम सह न सकेंगे, अपना हाले दिल हम कह न सकेंगे
जानते है ये मिलन संभव नहीं, पर तेरे बिन हम रह न सकेंगे ||
मोहब्बत के बाजार में दौलत नहीं देखि जाती, प्यार मोहब्बत में सूरत नहीं देखि जाती ||
दोनों आँखों में अश्क़ दिया करते है, हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है
जब भी तुम्हे हिचकी तो समझ लेना, हम तुम्हे याद किया करते है ||
जिंदगी में कभी किसी से प्यार न करना, हो जाए तो कभी इनकार मत करना
निभा सको तो निभाना, वर्ना जिंदगी किसी की बर्बाद न करना ||